अगर
आप किसी Youtube Video Downloader को खोज रहे हैं तो आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है क्योंकि
खुद Youtube ने
इसका हल कर दिया है Youtube अभी
हाल ही में एक एप्लीकेशन लांच किया है जिसका नाम है YouTube Go, जिससे आप किसी भी वीडियो को
डाउनलोड या ऑफलाइन तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ इस ऑफलाइन वीडियो को शेयर भी कर
सकते हैं, आईये
जानते हैं यूट्यूब गो की अन्य खासियतों के बारे में -
यूट्यूब गो से ऑफलाइन और शेयर करें - Offline and Share With YouTube Go
यूट्यूब
दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेबसाइटों में एक है, इससे पहले यूट्यूब ने भारत में यूट्यूब ऑफलाइन फीचर उपलब्ध कराया था, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी
यूट्यूब वीडीयाे को देख सकते हैं, यह आपके फोन में डाउनलोड किया जा सकता है, पर इसमें अब तक शेयर करने का ऑप्शन
नहीं था लेकिन अब आप यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों
के साथ शेयर भी कर सकते हैं इसके लिये- आपको युट्युब गो डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
Youtube Go Launched DOWNLOAD YouTube go CLICK HERE
- जब आप यूट्यूब गो (YouTube Go) को पहली बार रन करेंगें तो आपसे भाषा विकल्प पूछा जायेगा
- इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा उसी तरह जैसे व्हाट्सएप जैसे एप्प पूछा जाता है इससे एक बात और पता चलेगी कि आपके किन दोस्तों के फोन में यह यूट्यूब गो (YouTube Go) इंस्टॉल है
- इसके बाद आपके Gmail खाते को इस एप्लीकेशन से जोडने के लिये पूछा जायेगा, इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा और यूट्यूब गो (YouTube Go) वेरीफाई हो जायेगा
अब आपके सामने दो टैब होगें पहला होम पेज और दूसरा सेव वीडियो, होम पेज पर आप कोई वीडियो सर्च करेगें तो वीडियो देखने से पहले यूजर को उनके प्रीव्यू देखने का विकल्प मिलेगा और वीडियो पर टैप करेंगे तो आपसे उस वीडीयो को SD कार्ड में सेव करने के लिये पूछा जायेगा, यहां आपको अलग-अलग वीडीयो क्वालिटी और वीडियो साइज दिखाई देगा, यानि वीडियो सेव करते समय यूजर उसका रेजोल्यूशन भी चुन सकते हैं। जिस भी साइज और क्वालिटी को आप सिलेक्ट करेगें वीडियो उसी क्वालिटी में आपके फोन में सेव हो जायेगा
- अब इस ऑनलाइन वीडीयो को आपको किसी को भेजना है तो आपको नीचे दो बटन दिखाई देगें सेंड और रिसीव जब आप सेंड पर क्लिक कर इसे किसी दोस्त को भेजेंगे तो आपके फोन का फाईफाई ऑन हो जायेगा और आपके दोस्त के फोन में यह वीडीयो आसानी से सेंड हो जायेगा
- YouTube के दुनिया की सबसे Popular साइट हैं, यहॉ आप अपने Vedio upload कर सकते हैं, और किसी के भी साथ Share कर सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि YouTube के और भी रहस्य है जिनमें से कुछ को शायद आप जानतें हो और शायद नहीं। YouTube ऐसे ही कुछ tricks and secrets आपके सामने प्रस्तुत हैं इनमें कुछ काम के और कुछ टाइमपास हैं, अगर आप खाली बैठें हैं तो इनका आनन्द उठाईये शायद कुछ काम का मिल जाये -
पहला YouTube सीक्रेट और ट्रिक्स - अगर आप Slow Internet Speed की वजह से YouTube Vedio का आनन्द नहीं ले पा रहें तो कोई बात नहीं YouTube ने इसका भी इन्तजाम कर रखा है, आप YouTube की "Feather'' बीटा सर्विस का लाभ ले सकते हैं, आप "Feather'' बीटा को Active कर सकते हैं, YouTube के इस वर्जन में आप Slow Internet Speed पर भी Without Buffering या Minimum Buffering में Vedio का आनन्द ले सकते हो।
दूसरा YouTube सीक्रेट और ट्रिक्स - YouTube जब किसी Vedio की Buffering करता है तो वह शुरू से करता है, लेकिन अगर आप चाहते हो कि YouTube आपके मनपसन्द वीडियो की Buffering बीच के किसी समय से करे तो आपको बस इतना करना है कि उस वीडियो URL के पीछे यह कोड पेस्ट करना है #t=01m08s (इस कोड में लाल हिस्सा मिनट का और नीला हिस्सा सेकेण्ड का है) इस आप अपने हिसाब से बदल सकते हो।
तीसरा YouTube सीक्रेट और ट्रिक्स - YouTube पर कोई भी Vedio Auto Repeat नहीं होता है, आपको अगर कोई वीडियो दोबारा देखना है तो उस पर क्लिक करना होता है, लेकिन इस trick से आप किसी भी YouTube Vedio को बिना क्लिक करे Repeat कर सकते हो, अब आपको YouTube के Vedio URL के बीच में Repeat शब्द जोडना है जैसे DHOOM:3 - TRAILER का URL http://wwuTubeRepeat
No comments:
Post a Comment