=SUM (Total) in Excel in Hindi - एक्सेल 2007 में =SUM Formula का प्रयोग कैसे करे ?
Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है. यह बहुत ही सरल
और तेज है, टेबल कार्य के
लिये पहले से ही सैल बने होते हैं और आप इसमें कितना भी लम्बा चौडा हिसाब किताब
एक ही पेज पर बना सकते हो, इसलिये प्रोफेशनल काम के लिये ज्यादातर लोग एक्सल का
प्रयोग करते हैं, साथ ही एक बार कोई भी फार्मूला भरने पर वह सेव हो जाता है
और बार बार आप उसका प्रयोग एक कैल्यूलेटर की तरह कर सकते हो, लेकिन यह कैल्यूलेटर आपके द्वारा बनाया
गया होगा, यानी एक तरह से
आप के दिये गये निर्देशन में काम करेगा, जिससे आपका काम और भी सरल हो जायेगा।
आज कल आप तो जानते ही हैं, कि Office में वर्कलोड कितना बढ गया है, हर माह बहुत सारा डाटा तैयार करना पडता
है, जिसमें सबसे बडी
समस्या आती है,
Calculation करने की, और उसके लिये ज्यादातर लोग कैल्यूलेटर की मदद लेते हैं, कैल्यूलेटर छोटी मोटे हिसाब किताब के
लिये तो सही है लेकिन अगर हिसाब किताब बडे स्तर का है और प्रोफेशनल हैं, तो Excel से अच्छा विकल्प और कोई नहीं है -
आप
नीचे दिये गये सभी अध्याय को ऑनलाइन देख कर बडी आसानी से समझ सकते हैं - बेसिक से सीखने के लिये नीचे से शुरु करें -
-आज हम ms excel formulas with examples बतायेंगे. Microsoft Excel एक बहुत ही
उपयोगी Office
Software है, आज कल आप तो जानते ही हैं, कि Office में वर्कलोड कितना बढ गया है, हर जगह हर माह बहुत सारा डाटा तैयार करना पडता
है, जिसमें सबसे बडी
समस्या आती है,
Calculation करने की, और उसके लिये ज्यादातर लोग कैल्यूलेटर की मदद लेते हैं, कैल्यूलेटर छोटी मोटे हिसाब किताब के
लिये तो सही है लेकिन अगर हिसाब किताब बडे स्तर का है और प्रोफेशनल हैं, तो Excel से अच्छा विकल्प और कोई नहीं है Calculation करने के लिए Microsoft Excel मे कइ सारी formulas है आज हम How To Use SUM Formula In MS Excel एम एस एक्सेल मे सम फार्मूला शीखाऎंगे.
हमे आशा है कि यह आपको अवश्य काम आयेंगे, यह बहुत उपयोगी और सरल Formula है.

|
१.१ ms excel
column & Raw formulas with examples
|
सबसे पहले Image 1.1 देेेेेेखिये यहाँँ column E & Raw 5 को दर्शाया गया इन्हीं से मिलकर cell E5 बनता है. ms excel में formulas का प्रयोग करने से पहले याद रखिये कि formula हमेशा cell के लिये लगाया जाता है उस cell में लिखी संख्या कोई भी हो सकती है. अगर आपको ms excel में SUM Formula का प्रयोग करना है तो cell में लिखी संख्या पर नहीं cell पर ध्यान दीजिये.
For example Frist formula अगर आपको A1 से A5 तक के Cells को जोडना है तो A5 या किसी अन्य cell में टाइप कीजिये =SUM(A1:A5)
image 1.2 देखिये
image 1.2
Second formula :
आप अलग-अलग cells को अपनी मर्जी के अनुसार भी चुन सकते हैं जैसे =C1+C2+C3+C4
यहॉ हमने Cell C1 से C4 का Total किया है। जिसका परिणाम C5 मे 50 हुआ है.
Third formula : cell E7 मे हमने Autosum किया है Autosum करने के लिए पहले mouse का left button E1 पर दबाकर E6 तक खींचीए बादमे Home Menu में Editing टैब पर जाईये यहां Autosum ∑ ओप्शन पर click किजिए. जिसका परिणाम E7 मे 139 हुआ है.
खोज विवरण -
how to use sum formula in excel 2007, how do i use the sum
function in excel, how to use sum if function in excel, how to do a sum formula
in excel, summation function excel, how to use excel autosum, sum command in
excel, summation in excel य़ॆ सब जानने के लिए https://jgpdigitalschool.blogspot.com पर जाइऎ.
Data Filter in Excel in Hindi - एक्सेल 2007 में डेटा को फ़िल्टर करे
-आज हम ms excel formulas with examples बतायेंगे, हमे आशा है कि यह आपके अवश्य काम आयेंगे, इससे पहले ह्म ms excel का MS EXCEL 2007 का introduction हिन्दी मे दे रहे है, आज हम बतायेंगे कि Excel में किसी बडे database
में से अपनी
जरूरत के Data
को निकालने के
लिये Filter
का प्रयोग किया
जाता है,
Excel में Filter एक powerful option है, - Excel में Data को Filter करने के लिये सबसे पहले Table के Header
को सिलेक्ट कीजिये अब Home
Menu में Editing टैब पर जाईये यहां Short & Filter आप्शन पर क्लिक कीजिये अब Menu
में Filter को सिलेक्ट कीजिये, Filter पर (कीप) Funnel का Icon
बना है .
जैसे ही आप Filter को सिलेक्ट करेगें, आपके टेबल के हैडर पर एक मेन्यू खुलने लगेगा, इसमें नीचे Text Filter दिये गये होगें, इसी Text Filter से आप अपने Data को Filter कर सकते हैं अब आपको करना ये है अगर आपको जिस भी Text से Data को Filter करना है मेन्यू में केवल उसी पर टिक लगा रहने
दीजिये बाकी Text
से और Select All से टिक को हटा दीजिये और आप अपना काम आसानी से कर
पायेंगे.
Excel में किसी बडे database में से अपनी जरूरत के Data को निकालने के लिये Filter का प्रयोग किया जाता है, अधिक जानकारी के लिये वीडियो से सीखेगें एक्सेल
में डेटा को फ़िल्टर करना - Data Filter in Excel in Hindi मे
No comments:
Post a Comment